जागृत आदिवासी दलित संगठन का धरना,सरकार से की अधिकारों की मांग
जागृत आदिवासी दलित संगठन ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत मिलने वाले अधिकारों की मांग की , इसके साथ ही आदिवासियों पर चलाए जा रहे केस वापस लेने की भी मांग की.
बड़वानी । बड़वानी जिला मुख्यालय पर जागृत आदिवासी दलित संगठन से जुड़े जिले भर के सैकड़ों ग्रामीण किसान स्थानीय कृषि उपज मंडी में इकट्ठा हुए और रैली के रूप में वन विभाग पहुंचे. जहां आदिवासी संगठन द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत मिलने वाले अधिकारों की मांग की गई.वनवासियों का कहना है कि वन अधिनियम के अनुसार नियमों और प्रावधानों के तहत सभी लंबित और निरस्त दावों का निरीक्षण किया जाए साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि ग्राम सभा के अधिकारों का हनन न हो.