बड़वानी। बड़वानी के पानसेमल में हर साल की तरह इस साल भी शिवाजी जयंती धूमधाम से मनाई गई. शिवाजी जयंती पर दोपहर में कुनबी पाटिल समाज ने दो पहिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली. इसी तरह रात में मराठा समाज ने भी वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी निकाली.
दो पहिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकालकर मनाई गई शिवाजी जयंती - कुनबी पाटिल समाज
बड़वानी के पानसेमल में शिवाजी जयंती के अवसर पर कुनबी पाटिल समाज और मराठा समाज ने दो पहिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली.
धूमधाम से मनाई गई शिवाजी जयंती
आधुनिक मान्यता अनुसार 19 फरवरी को मनाई जाने वाली शिवाजी जयंती महोत्सव का जिले भर में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजन किया गया. जिले भर में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित जयंती महोत्सव के दौरान नगर के प्रतिष्ठित जनों सहित आमजन शामिल हुए. झांकी और शोभायात्रा का नगर भ्रमण कराया गया. वहीं देर रात नया प्लॉट चौराहा पर आकर शोभायात्रा का समापन किया गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 8:43 AM IST