बड़वानी। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी हुई है जिसको लेकर शिक्षक और अध्यापक संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर और सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.उनका कहना है कि जो सूची जारी हुई है उसमें कई अपात्र शिक्षकों के नाम शामिल है,इसलिए उनके नाम इस सूची में से हटाकर नई सूची जारी की जाए .
अतिशेष शिक्षकों की सूची से नाराज अध्यापक संघ, सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - अतिशेष शिक्षकों की सूची में त्रुटी
अतिशेष शिक्षक की सूची जारी होते ही नाराजगी का दौर शुरू हो गया ,मप्र शिक्षक और अध्यापक संघ ने नाराजगी जाहिर की उनका कहना है कि सूची से शामिल अपात्र शिक्षकों के नाम हटाए जाएं.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते शिक्षक संघ
अतिशेष शिक्षकों की इस सूची में ऐसे शिक्षकों के नाम भी शामिल है जो पहले से ही सेवानिवृत्त हो चुके है या होने वाले है इनके साथ मृतक शिक्षक और स्थानांतरित शिक्षक भी शामिल है, नाराज शिक्षक संघ ने कलेक्टर और सहायक आयुक्त को सूची में हुई त्रुटि की सुधार करने को कहा है. .
सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सूची पुरानी है साथ ही अपडेट नहीं होने के चलते इसमें त्रुटि हुई है जिसमें शीघ्र ही सुधार कर लिया जाएगा.