बड़वानी। जिले में वाहन चैकिंग के दौरान पलसूद में पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन और 20 हजार रुपये की नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बड़वानी: वाहन चेकिंग के दौरान 10 अवैध पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध पिस्टल
जिले में वाहन चैकिंग के दौरान पलसूद में पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन और 20 हजार रुपये की नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान पलसूद में एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो लोग सेंधवा से आ रहे थे, जो पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग निकले.
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान पलसूद में एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो लोग सेंधवा से आ रहे थे, जो पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग निकले. ऐसे में संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनके पास एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसमे से 6 देशी 32 बोर पिस्टल, चार बारह बोर देशी कट्टे, 04 मैग्जीन, 02 जिंदा कारतूस और 20 हजार नगदी मिले. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह अवैध पिस्टल उसने तोपसिंघ चतरसिंह सिकलीगर निवासी उंडीखोदरी पलसुल से खरीदे हैं. अवैध पिस्टल खरीदने और बेचने के मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इनका उपयोग वे कहां करने वाले थे.