मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्करी के दौरान पलटी नाव, युवक की डूबने से हुई मौत - liquor smuggling

बड़वानी में अवैध शराब का परिवहन कर रहे छह युवकों के साथ हादसा हो गया, जिसमें नाव नदी में पलटने से सभी नाव में डूब गए, इस हादसे में एक की मौत हो गई है.

one dies due to boat overturning
नाव पलटने से युवक की मौत

By

Published : Aug 2, 2020, 7:56 PM IST

बड़वानी। माफियाओं ने नर्मदा के रास्ते अवैध शराब का परिवहन भी शुरू कर दिया है. नर्मदा घाटी के जांगरवा गांव में शराब के अवैध परिवहन के दौरान नाव नदी के पलट गई. जिससे उसमें सवार शहर के निवासी की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसके पांच साथी तैरकर नदी से बाहर आ गए. एनडीआरएफ की टीम ने युवक का शव ढूंढ निकाला है.

घटना स्थल की तस्वीर


शहर के कुछ युवक नर्मदा के रास्ते धार जिले से अवैध शराब लेकर नाव से वापस लौट रहे थे. नाव में अवैध शराब के साथ छह युवक बाइक रखकर लौट रहे थे, तभी अचानक बीच नदी में नाव पलट गई. नाव के पलटने से पांच युवक तो जैसे-तैसे तैरकर नदी के किनारे लग गए, लेकिन आकाश नाम के युवक को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग कर युवक की लाश ढूंढ निकाला है.

जिले में एसपी के सख्त तेवरों के चलते माफिया शराब के अवैध परिवहन के रास्ते बदलने लगे हैं. नर्मदा नदी के रास्ते अब बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी होने लगी है. जिसकी जानकारी नाव पलटने के बाद युवक के डूबने से सामने आई है, नर्मदा में डूबने से युवक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details