बड़वानी। जिला प्रशासन की लापरवाही अब खुल कर सामने आ रही है. हालात ये है कि CMHO खुद कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, वहीं एसडीएम और कलेक्टर अमित तोमर खुद क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसी के साथ जिले में अब कुल 22 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. जिला प्रशासन ने सेंधवा में सऊदी अरब से आए बुजुर्ग की बिना किसी जांच के जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. सबसे बड़ी बात ये है कि इंदौर में भी उसकी जांच नहीं की गई.
बड़वानी जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 22, कलेक्टर भी हुए क्वॉरेंटाइन - CMHO कोरोना पॉजिटिव
बड़वानी में CMHO कोरोना पॉजिटिव पायी गईं हैं, जिसके बाद एसडीएम और कलेक्टर ने खूद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 तक पहुंच गई है.
मृतक के परिजनों में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला अस्पताल में सीएमएचओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य दो लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद कुल 17 पॉजिटिव हो गए थे. 5 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है. प्रशासन दिन भर मीडिया को बताने में टालमटोल करता रहा, रात 11 बजे जानकारी जारी की गई, जबकि दिनभर इन 5 लोगो की रिपोर्ट आने बाद प्रशासन उन क्षेत्रों में सक्रिय हो गया. दो सौ मीटर का एरिया कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है
शहर के रुक्मिणी नगर, पूजा स्टेट, रैदास मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया गया है. प्रशासन एहतियात के तौर पर इन पॉजिटिव मामलों को संदिग्ध बताकर क्वॉरेंटाइन की बात कर गुमराह करता रहा, जबकि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने 6 बजे ही बुलेटिन जारी कर दिया था.