मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लगाया शिविर, 450 बच्चों की शिकायतों की सुनवाई - राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना

बड़वानी के कलेक्टर परिसर में बाल अधिकार संरक्षण अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 450 बच्चों की शिकायतों पर सुनवाई हुई.

Child Protection Protection Commission organized the camp
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 21, 2019, 7:15 PM IST

बड़वानी। जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग खंडपीठ द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बच्चों से संबंधित कई प्रकरण सामने आए. वहीं दो बाल श्रम स्कूलों के बंद पाए जाने पर आयोग के अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया शिविर का आयोजन

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि देश के आकांक्षी जिलों में शामिल बड़वानी में आयोग की ये 50वीं बेंच है. इस शिविर में राज्य बाल आयोग के साथ मिलकर बच्चों की शिकायतों का निराकरण किया गया. शिविर में 450 बच्चों के प्रकरण सामने आए. जिसमें 20 बच्चों को दिव्यांगत का प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान दो जगहों पर राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित भवन बंद पाए जाने पर आयोग ने सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details