बड़वानी। देश में कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने डॉक्टर्स, पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अमला हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं अस्पताल चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल बाबूलाल भावेल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन और टीआई लगभग पांच घंटे तक परेशान होते रहे. पर अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम नहीं किया और ना ही मृतक की कोरोना जांच की गई.
पुलिसकर्मी की मौत को पहले बताया सामान्य, फिर कोरोना सस्पेक्टेड, परिजनों का हंगामा - corona virus
रविवार को बड़वानी में एक हैड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने पहले तो आरक्षक की मौत को सामान्य बताया. लेकिन बाद में उसे कोरोना सस्पेक्टेड घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
पुलिसकर्मी की मौत को पहले बताया सामान्य फिर कोरोना सस्पेक्टेड
वहीं सिविल सर्जन आरसी चोयल के आते ही चेम्बर में परिजनो ने लापरवाही पर जमकर किया हंगामा. अस्पताल प्रबंधन द्वारा दो तहरीरों में बताया गया, पहले मौत को सामान्य मृत्यु बताया गया, वहीं दो घंटे बाद मृतक को कोरोना सस्पेक्टेड बता दिया गया. मामला उलझ जाने के लिए मृतक के परिजनों को खासी परेशानी हुई.