बड़वानी। जिले के सेंधवा परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. बिजासन घाट के आसपास उसने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था. तेंदुए की मौजूद होने की जानकारी पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और तेंदुए की मूवमेंट वाली जगहों पर वन विभाग अमले ने पिंजरे लगा दिए थे. बुधवार अलसुबह वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि उमरियापानी गांव में लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ फंस गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
बड़वानी: सेंधवा इलाके से खत्म हुआ तेंदुआ आतंक, रहवासियों ने ली राहत की सांस - सेंधवा
बड़वानी के बिजासन मंदिर से वन क्षेत्र में बीते कई दिनों से घूम रहे तेंदुए को वन विभाग ने आखिरकार पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. तेंदुए के कैद होने के बाद रहवासियों ने राहत की सांस ली है.
तेंदुआ पिंजरे में कैद
ये भी पढ़ें-उज्जैन जहरीली शराब कांड: विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सैंपलों में एथेनॉल और मेथेनॉल की पुष्टि
सेंधवा बिजासन क्षेत्र में बड़ी बिजासनी मंदिर से लगे वन क्षेत्र में बीते कई दिनों से तेंदुए का खौफ था. ये तेंदुआ लगातार पशुओं को अपना शिकार बना रहा था. पिंजरे में कैद हुई तेंदुए की उम्र करीब तीन साल बताई जा रही है. पिंजरे में कैद हुए तेंदुए को वन विभाग के अधिकारी सुरक्षित महाराष्ट्र के जंगलों में छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.