बाढ़ प्रभावित गांव खाली कराने पहुंचा प्रशासनिक अमला, गांव वालों ने जमकर किया बवाल
बड़वानी के पिछोड़ी गांव में बाढ़ के चलते लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा था, जहां उनके रहने के लिए टीन शेड की व्यवस्था की जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए गाड़ी पर चढ़ गए और धक्का मुक्की करते हुए अपना समान वापस रख लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और डूब प्रभावितों के बीच काफी देर तक गहमागहमी रही.
ग्रामीणों को पहुंचाया जा रहा सुरक्षित स्थान
बड़वानी।भारी बारिश से गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. वहीं पिछोड़ी गांव में सरदार सरोवर बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए पूरे अमले के साथ गांव आया था. लेकिन गांव वालों ने इसका जमकर विरोध किया. गांव वालों का कहना है कि जबतक उनकी समस्या का सही निराकरण नहीं किया जाता वह कहीं नहीं जाएंगे.
Last Updated : Aug 20, 2019, 11:56 PM IST