मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित इलाकों में बढ़ा जलस्तर, कई गांव टापू में तब्दील - flood

सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डूब प्रभावित गांव के ग्रामीणों को प्रशासन समझाइश देकर सुरक्षित पुनर्वास कराने में जुटा.

flood risk increases in affected areas of sardar sarovar dam

By

Published : Aug 22, 2019, 2:50 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:43 AM IST

बड़वानी। नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते कई किनारे वाले गांव डूबने की कगार पर है, तो कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बढ़ते जलस्तर के चलते कई गांव डूबने की कगार पर हैं. सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांव में लोग अभी रह रहे हैं, जिन्हें प्रशासन समय रहते वहां से हटाकर पुनर्वास करा रहा है.

सरदार सरोवर डूब प्रभावित इलाकों में बढ़ा जलस्तर
नर्मदा नदी का जल स्तर धीरे-धीरे 134 मीटर तक पहुंच रहा है, जिससे 34 गांव प्रभावित हो रहे है. वहीं ग्रामीण भी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रख गांव खाली करने में प्रशासन का साथ दे रहे है. एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि डूब प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने से पहले प्रशासन ग्रामीणों को समझाकर गांव खाली करा रहा है. जो भी लोग प्रभावित हो रहे है, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीण भी सुरक्षा के चलते घर खाली कराने में अपना सहयोग दे रहे हैं.
Last Updated : Aug 22, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details