बड़वानी।पलसुद में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ओटला तोड़ने की कार्यवाही के दौरान एक बुजुर्ग महिला के मकान की दीवार में दरार आ गई. जिससे नाराज परिजन नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए. जहां एक महिला ने गुस्से में सीएमओ की कॉलर पकड़कर कुर्सी से खड़ाकर बाहर ले आई और धक्कामुक्की शुरू कर दी.
अतिक्रमण हटाने के दौरान दीवार में आई दरार, नाराज परिजनों ने CMO से की धक्कामुक्की - नगर पंचायत कार्यालय
बड़वानी के पलसुद में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला के मकान की दीवार में दरार आ गई. जिससे नाराज परिजनों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीएमओ के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी.
दरअसल जिले की नगर पंचायत पलसुद में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला के मकान की दीवार में दरार आ गई थी. इससे नाराज लोगों ने चक्काजाम कर रास्ता बंद कर दिया. जिसके बाद एसडीएम राजपुर के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा लिखित में मकान को दुरुस्त करने की बात कही गई थी. लेकिन नाराज परिजनों ने लिखित आश्वासन के बाद क्षतिग्रस्त मकान में सुधार नहीं कराए जाने से नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए. जहां एक महिला ने सीएमओ के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी. पंचायतकर्मी के बीचबचाव के बाद सीएमओ ने पलसुद थाने में महिला और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.