मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया पोला त्योहार, कई तरह की प्रतियोगिताएं भी हुई - bull decorating competition

जिले में पोला पर्व को धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर बैल सजा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, लेकिन एक ही जगह में दो गुटों में पोला त्योहार को मनाया गया.

पोला त्योहार में बैल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 31, 2019, 11:57 AM IST

बड़वानी। जिले में नगर परिषद पानसेमल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पोला पर्व के अवसर पर बैल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, लेकिन यह आयोजन इस बार चर्चा का विषय बना रहा. एक ही स्थान पर दो गुटों में आयोजन किया गया. एक नगर परिषद के कुछ पार्षद और अध्यक्ष, दूसरा नगर परिषद के 10 पार्षद और उपाध्यक्ष दोनों द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन एक ही स्तर पर किया गया.

पोला त्योहार में बैल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में हर साल की तरह प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार रखा गया था. शॉल, श्रीफल, टॉफी, रुमाल और छाता उपाध्यक्ष ने दिया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष उपस्थित ही नहीं हुई,नगर परिषद की ओर से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित राजस्व निरीक्षक श्री भटू शुक्ला ने बताया कि हर साल की तरह इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए.

वहीं दूसरी ओर आयोजित सम्मान समारोह की ओर से नगर परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि हर साल की तरह हमारे द्वारा उक्त प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पिछले 3 दिनों से की जा रही है, किंतु अध्यक्ष द्वारा आज दोपहर में ही कार्यक्रम नए रूप में किए जाने की जानकारी हमें मिली, लेकिन तब तक हम अपनी तैयारी पूरी कर चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details