बड़वानी। हाल ही में हुई कलेक्टर -कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्की के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़वानी जिला प्रशासन की सराहना भी की. बता दें कि इस तरह की कार्रवाई में प्रदेश के 5 टॉप 10 जिलों में बड़वानी चौथे नंबर पर है. सीएम ने जिले में लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई लूट कर भाग जाने वाली बीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी सहित अन्य कंपनियों की करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क होगी. तीन चिटफंड कंपनियों के करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति जल्द राजसात की जाएगी. इस मामले में कलेक्टर के साथ प्लान बनाकर संयुक्त रूप से कार्रवाई होगी. बता दें कि बी एन गोल्ड रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर मुख्य सरगना गुरविंदर सिंह पिता चरणजीत सिंह संधू निवासी वडाला रोड जालंधर को पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ में उसने 11 से अधिक खातों का खुलासा किया. चिटफंड कंपनी ने जिले व आसपास क्षेत्र के लोगों से धोखाधड़ी कर 10 से 12 करोड़ रुपए ठगे थे.
अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू होगी