बड़वानी। किसान के साथ थाना प्रभारी द्वारा अवैध वसूली और मारपीट करने का मामला सामने आया है. किसान को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी आरआर बडोले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
थाना प्रभारी पर लगा किसान के साथ मारपीट और अवैध वसूली का आरोप
बड़वानी में थाना प्रभारी पर किसानों से अवैध वसूली और मारपीट करने आरोप लगा है, किसान के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
जिला मुख्यालय के समीप करी गांव के मोहन सिंधड़ा के खेत से एक ट्रक टमाटर लेकर जा रहा था, तभी सिलावद थाने की पुलिस ने किसान के दस्तावेजों की जांच की और रुपयों की मांग करने लगे, जिसका किसान ने विरोध किया, पुलिस ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी, साथ ही उसे घसीट कर थाने ले गए. जब किसान को घबराहट हुई तो उसे छोड़ा गया.
किसान ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, परिजनों ने किसान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि, 'थाना प्रभारी ने रुपयों की मांग की थी पैसे नहीं देने पर मारपीट की गई है', साथ ही प्रभारी ने किसान की जेब में रखे 8 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित और उसके परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उपपुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.