बड़वानी। राजपुर विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. बाला बच्चन ने कहा कि 20 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी सत्ता में आई थी. 20 मार्च को एक साल पूरा होने जा रहा है. जिसके विरोध में कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाएगी, साथ ही प्रदर्शन किया जाएगा. बाला बच्चन ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की था. इसके साथ ही सीएम शिवराज पर कमलनाथ की नकल करने की भी बात कही.
- 20 मार्च लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाएगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने 20 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके एक साल पूरे होने वाले हैं. इसी दिन को कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाने जा रही है. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा दिया था. बाला बच्चन ने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी जिसे कमलनाथ अच्छे से चला रहे थे. लेकिन बीजेपी ने धन बल से सरकार गिराई और सत्ता में आ गई. भाजपा की तरह कमलनाथ खरीदफरोख्त नहीं करना चाहते थे. लोकतंत्र का गला नहीं घोटना चाहते थे. इसलिए 20 मार्च को इस्तीफा दे दिया था.
- कमलनाथ के कामकाज से मची थी बीजेपी में खलबली
बाला बच्चन ने कहा कि कामलनाथ सरकार के काम काज से भाजपा में खलबली मच गई थी. भाजपा के खुद विधायक बताते हैं कि अगर 5 साल कांग्रेस सरकार चल जाती तो आने वाले चुनाव में उनके यानी भाजपा के 50 विधायक भी नहीं आते. भाजपा ने षड्यंत्र से कमलनाथ को हटाया, लेकिन जनता का नुकसान हो गया.
- सवालों के जवाब से बचने के लिए बीजेपी ने जल्दी से खत्म किया सत्र
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि विधानसभा में सत्र के दौरान कोरोना महामारी, जीएसटी,कृषि और फसलों को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. जिनमें 1000 गौशालाओं से सम्बंधित सवाल भी शामिल थे. लेकिन 32 दिनों तक चलने वाले विधानसभा सत्र को 10 दिन पहले ही खत्म कर दिया, और जवाब देने से पहले ही भाजपा भाग निकली.
- शिवराज कर रहे कमलनाथ की नकल