बड़वानी। खेतिया में बाहरी नागरिकों के आने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि छह लोग एक कार से नगर में प्रवेश हुए हैं. उनसे पूछताछ की गई तो सभी ने अलग-अलग जानकारी दी. मामला संदिग्ध होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
बड़वानी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई
बड़वानी की सीमा घुसने वाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये लोग महाराष्ट्र की सीमा से सटे खेतिया में एक कार के जरिए प्रवेश हुए थे. पढ़िए पूरी खबर..
इन छह लोगों को नगर में लाने वाले और उनकी जानकारी छिपाने वाले इमरान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. खेतिया महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है. महाराष्ट्र के शाहदा, नन्दूरबार, अक्कलकुवा में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद खेतिया की सीमाएं सील हैं. वहां के लोगों ने नाकेबंदी कर बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है.
इदरीस, योगेश जहीर, लखन, हातिम, जुनैद के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी एक ट्रक में सवार होकर कुछ लोग दिल्ली से आ रहे थे, जिन्हें भमराटा चौकी के पास रोक लिया गया था. जहां उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर आइसोलेट किया गया है.