बड़वानी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज भी 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. इसमें से 68 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, वहीं 3 लोगों का इलाज इंदौर में और 23 लोगों का इलाज बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है.
बड़वानी में मिले चार नए कोरोना मरीज, कुल 97 संक्रमित
बड़वानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज 4 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन 4 लोगों को रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है. उसमें से राजपुर के वार्ड क्रमांक 1 से 26 वर्षीय, वार्ड क्रमांक 10 की 42 वर्षीय महिला, सेंधवा के मोतीबाग के 66 वर्षीय और 34 वर्षीय पुरुष शामिल हैं.
सेंधवा में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं, जहां अबतक कुल 50 प्रतिशत मरीज शामिल हैं. इसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक संदिग्ध की मौत हुई है, जो सेंधवा का ही निवासी है, इसके अलावा बड़वानी के बाद राजपुर में भी आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसके अलावा सेंधवा विकासखंड के वरला थानांतर्गत बलवाड़ी में भी 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है.