अनियंत्रित टैंकर पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे जख्मी - barwani
10:48 May 17
बड़वानी में बड़ा हादसा
बड़वानी। जिले के सेंधवा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हैं. जिन्हें सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बिजासन घाट के पास हुई, जहां बाइक सवार छह लोगों पर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक ऑयल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस घटना में टैंकर का चालक भी घायल बताया जा रहा है. सिलावद थाना प्रभारी ने बताया कि आयल का टैंकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था और सामने से बाइक सवार 6 लोग सेंधवा की ओर जा रहे थे. तभी घाट पर अचानक आयल का टैंकर पलट गया, जिसमें बाइक सवार परिवार दब गया और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में 2 बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं, घायल बच्चों को गंभीर हालत में सेंधवा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि बाइक सवार मजदूर हैं या नहीं.