बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के बडगांव गांव में एक महिला को दहेज के लिए जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पति राजेंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद सास-ससुर के साथ मिलकर मृतका को बंद कमरे में किरोसिन डालकर जला दिया था.
दहेज नहीं मिलने पर महिला को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत - dowry case
बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के बडगांव में एक महिला को दहेज के लिये जलाने का मामला सामने आया है.
मृतका के चाचा गुलशन राहंगडाले ने बताया कि बेटी की राजेंद्र बिसेन के साथ अप्रैल 2017 में सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई थी. उनके दामाद ने बेटी को दहेज में दिए गए जेवरात को गिरवी रख दिया था और अब मोटरसाइकिल के लिए 25 हजार रूपए मांग रहा था, ससुराल पक्ष ने ये राशि दी थी, लेकिन दामाद और पैसे मांगने लगा. जब मृतका के मायके वाले उसकी डिमांड पूरी नहीं कर पाये तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी एल एम भीमटे ने बताया कि मृतका के पति व सास-ससुर ने उसके ऊपर किरोसिन डालकर जला दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.