मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत, खेत में मिला शव

बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत हो गई. वहीं वन विभाग ने भालू का अंतिम संस्कार कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है.

Carcass of a bear found in a roadside farm
सड़क किनारे खेत में मिला भालू का शव

By

Published : Dec 27, 2019, 6:17 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कनकी बीट के खमरिया गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत हो गई. ग्रामीणों ने खेत में भालू को मृत अवस्था में देखकर वन अमले को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरु की. वहीं वन विभाग ने भालू का अंतिम संस्कार कर मौत के जिम्मेदार अज्ञात वाहन की तलाश की शुरु कर दी है.

सड़क किनारे खेत में मिला भालू का शव

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई भालू की मौत

बता दें मादा भालू की उम्र डेढ़ से दो वर्ष की बताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से सिर पर गंभीर चोट लग जाने की वजह से भालू की मौत हुई है. घटना की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि एक खेत में भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वन अमले के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां वारासिवनी -लालबर्रा मुख्य मार्ग पर खमरिया ग्राम से लगभग 200 मीटर पहले सड़क किनारे स्थित खेत में भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसके मुंह से खून निकला हुआ था. वहीं मृत भालू के सभी अंग सही सलामत थे. भालू के शव को अभिरक्षा में लेकर मौके पर जांच पड़ताल की गई.

भालू के शव का विधिवत अंतिम संस्कार

इस दौरान सड़क पर खून के निशान और अज्ञात वाहन के टायर के निशान पाए गए है. जिससे पता चला कि अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. वन अमले ने भालू के शव को वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी लाया गया. जहां पशु चिकित्सा अधिकारी एनडी पूरी ने भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद भालू के शव का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details