बालाघाट। जिले के पठार क्षेत्र तिरोड़ी को कुदरत ने खनिज का ऐसा तोहफा दिया है कि जहां भी खोदो काला सोना (मैग्नीज) निकलता है, जिसके चलते ग्रामीण अवैध खनन कर मैग्नीज मनमाने दाम पर बेचते हैं. तिरोड़ी में मैग्नीज की खदानें हैं, जिसका फायदा यहां के रहवासियों को मिलता है. ये रहवासी किसी न किसी बहाने गड्ढा खोदने के नाम पर अवैध रुप से मैग्नीज का खनन कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
ग्रामीण कर रहे मैग्नीज का अवैध खनन, प्रशासन लाचार - Tirodi Tehsildar Shobhana Thakur
बालाघाट के तिरोड़ी में स्थानीय लोग खदान से मैग्नीज खोदकर ले जाते हैं. प्रशासन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है.
मैग्नीज का अवैध खनन
स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाता है. तिरोड़ी तहसीलदार शोभना ठाकुर का कहना है कि उनको पूरे मामले की जानकारी है. नियमानुसार कार्रवाई की जाती है, लेकिन रहवासी इसे अपनी रोजी-रोटी का जरिया बताकर कार्रवाई न करने पर मजबूर कर देते हैं.
Last Updated : May 22, 2020, 2:21 PM IST