मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण कर रहे मैग्नीज का अवैध खनन, प्रशासन लाचार

बालाघाट के तिरोड़ी में स्थानीय लोग खदान से मैग्नीज खोदकर ले जाते हैं. प्रशासन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है.

Illegal mining of manganese
मैग्नीज का अवैध खनन

By

Published : May 22, 2020, 1:32 PM IST

Updated : May 22, 2020, 2:21 PM IST

बालाघाट। जिले के पठार क्षेत्र तिरोड़ी को कुदरत ने खनिज का ऐसा तोहफा दिया है कि जहां भी खोदो काला सोना (मैग्नीज) निकलता है, जिसके चलते ग्रामीण अवैध खनन कर मैग्नीज मनमाने दाम पर बेचते हैं. तिरोड़ी में मैग्नीज की खदानें हैं, जिसका फायदा यहां के रहवासियों को मिलता है. ये रहवासी किसी न किसी बहाने गड्ढा खोदने के नाम पर अवैध रुप से मैग्नीज का खनन कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.

मैग्नीज का अवैध खनन

स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाता है. तिरोड़ी तहसीलदार शोभना ठाकुर का कहना है कि उनको पूरे मामले की जानकारी है. नियमानुसार कार्रवाई की जाती है, लेकिन रहवासी इसे अपनी रोजी-रोटी का जरिया बताकर कार्रवाई न करने पर मजबूर कर देते हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details