बालाघाट।जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बालाघाट जिले की परफॉर्मेंस की जमकर सराहना करते हुए कहा कि बालाघाट का जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है. देश मे जल जीवन मिशन के तहत प्रगति 39 प्रतिशत है और बालाघाट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय औसत से अधिक 67 प्रतिशत कार्य हो चुका है, जो बहुत ही सराहनीय है. (Balaghat Jal Jeevan Mission) (Prahlad Singh Patel visit Balaghat)
2024 में हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध जल:प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है. प्रदेश का लक्ष्य 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का है , लेकिन प्रदेश सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है वह 2023 में ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि निश्चित ही 2024 मे हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा और कोई परिवार जल उपलब्धता से वंचित नहीं रहेगा.