मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत, एक घायल - नवेगांव थाना क्षेत्र सड़क हादसा

बेलगाम ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी में सवार दो छात्राओं की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं वाहन चला रहे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं.

Balaghat Accident
बालाघाट एक्सीडेंट

By

Published : Jul 15, 2020, 8:07 PM IST

बालाघाट। नवेगांव पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की दोपहर सड़क पर एक बेलगाम ट्रक ने दोपिहया वाहन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कूटी में सवार दो छात्राओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं वाहन चला रहे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

एसआई सौरभ पटेल

सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई थी और जाम लग गया. सभी घटना को लेकर आक्रोशित थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवेगांव थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. बता दें नवेगांव में सड़क किनारे ट्रकों के खड़े रहने की शिकायत भी ग्रामीण कई बार कर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार नवेगांव थाना क्षेत्र के गोंगलई निवासी तिलक कुमार बसेने अपनी बेटी पलक बसेने व भतीजी पायल के साथ स्कूटी से एमएलबी स्कूल आया था. यहां पर एडमिशन के लिए फार्म लेकर घर वापस बैंक की ओर जा रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें दोनो लड़कियों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तिलक कुमार घायल हो गए.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर नवेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचा और सड़क पर आवागमन को सुचारू करवाया. पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रक को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा करवा दिया है और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर उसके परिजनों ने सड़क दुर्घटना की सूचना दी है. वहीं मृत लड़कियों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details