बालाघाट। ढीमरटोला बूढी स्थित सागौनघाट वैनगंगा नदी में नहाने गए 7 बच्चों में से दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. बच्चों की नदी में डूबने की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हें बचाने की कोशिश तो की लेकिन केवल 5 बच्चों को ही बचाया जा सका. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, वैनगंगा के सागौनघाट नहाने गए थे सात बच्चे - वैनगंगा के सागौनघाट
बालाघाट जिले के ढीमरटोला बूढी स्थित सागौनघाट वैनगंगा नदी में नहाने गए 7 बच्चों में से दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
बताया जा रहा है सभी सात बच्चे सुबह के समय नदी में नहाने गए थे. जहां 17-17 साल के योगेश और सिद्धार्थ नहाते समय गहरे पानी में चले गए. जहां वो पानी में फंस गए जिसकी सूचना बाकी बच्चों ने परिजनों को दी लेकिन जब तक कोई मदद हो पाती उनकी जान चली गई थी. मृतक दोनों बच्चे ढीमरटोला के ही रहने वाले थे.