मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवंगत आशा कार्यकर्ताओं को वारासिवनी सिविल अस्पताल में दी गई श्रद्धांजलि, कोरोना से हुई थी मौत - आशा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजिल

दिवंगत आशा कार्यकर्ताओं को वारासिवनी सिविल अस्पताल में श्रद्धांजिल दी गई है. पिछले दिनों कोरोना से तीन आशा कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. पढ़िए पूरी खबर...

ASHA workers paid tribute to the death of their 3 allies
आशा कार्यकर्ताओं ने अपने 3 सहयोगी कार्यकर्ताओं की मौत पर दी श्रद्दांजलि

By

Published : Oct 12, 2020, 10:24 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी सिविल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल मे कर्तव्य निभाते हुए दिवंगत हुईं अपनी सहयोगी आशा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बीते दिनों जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यरत तीन आशा कार्यकर्ताओं का आकस्मिक निधन हो गया था, जिन्हें सोमवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ रवींद्र ताथोड की उपस्थिति में सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों एवं ब्लाक की आशा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.

मृत तीनों आशा कार्यकर्ता राधा कुशवाहा, टेमेश्वरी गौतम और भदली कोरचे ने अपने सेवाकाल में स्वास्थ्य विभाग के लिए काम किया था. उनके काम को याद करते हुए उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर और मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने शासन से मांग की है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सेवा के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, साथ ही मृतक के एक परिजन को विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग शासन से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details