मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Three Child Died Balaghat MP : बालाघाट जिले में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत - तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

बालाघाट जिले के गांव सीतापुर में एक तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार देर रात तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि तीनों बच्चे तालाब के पास खेलने गए थे. हादसा कैसा हुआ, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. (Three innocent children died Balaghat) (Three children died drowning pond)

Three children died drowning pond
तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

By

Published : Jun 22, 2022, 3:20 PM IST

बालाघाट।बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मंगलवार शाम तीनों बच्चे खेलने के लिए तालाब के पास गए थे. तालाब के पास खेलते- खेलते बच्चे उसमें डूब गए. रात को तीनों बच्चों के शव निकाले गए.

ग्रामीणों की मदद से शव निकाले :मलाजखंड थाना थाना प्रभारी उइके ने बताया कि तीनों बच्चों का शव रात में निकालने के बाद पोस्टमार्टम बिरसा अस्पताल में कराया गया है. पुलिस के अनुसार यह लघु तालाब गांव में एक किसान के खेत में मीनाक्षी योजना अंतर्गत बना था. इसमें खेलते हुए तीन छोटे मासूम बच्चे डूब गए. शव ग्रामीणों की मदद से निकाले गए.

एमपी में ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट पर पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की डूबने से मौत, बनारस से दर्शन के लिए आया था परिवार

इन बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत :मृतकों में वेदांत पिता चंद्रकांत उईके उम्र 5 वर्ष, प्रतिभा पिता नरेश धुर्वे उम्र 6 वर्ष, कुमारी तनुष्का उईके पिता मनोज उईके उम्र 9 वर्ष की लघु तालाब में डूबने से मौत हुई है. सभी संतापुर ग्राम के निवासी हैं. मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से परिजनों एवं गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि ये बच्चे मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे से लापता थे. (Three innocent children died Balaghat)

(Three children died drowning pond)

ABOUT THE AUTHOR

...view details