बालाघाट। बालाघाट के पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है. दरअसल नरेगा के तहत कराए गए कार्यों के भुगतान मजदूरों सहित सामग्री सप्लायर को नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. गौरतलब है कि नरेगा के तहत शासन से आने वाली राशि लगभग एक माह से पंचायतों में नहीं आई है. जिसके कारण सभी निर्माण कार्य ठर पड़ गए हैं. जानकारी के अनुसार पूरे जिले में लगभग 16 करोड़ रुपए मजदूरों की मजदूरी और सामान के राशि का भुगतान बकाया है.
विकास कार्यों पर लगा सरकारी ग्रहण, पंचायतों में एक महीने से नहीं आई मनरेगा राशि
बालाघाट में 600 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में नरेगा के तहत शासन से आने वाली राशि लगभग एक माह से नहीं आई है. जहां 16 करोड़ रुपए मजदूरों की मजदूरी और सामान का राशि का भुगतान बकाया बताया जा रहा है.
जिले के 600 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में विकास कार्य थम गए हैं. कारण यह बताया जा रहा है कि नरेगा के तहत मजदूरी की राशि ना मिलने से यह समस्या आई है. नरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य तो करवा लिए गए हैं. लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण रोड, तालाब, पुल-पुलिया भवनों काम अधूरे पड़े हुए हैं. होली के पहले भुगतान की बात की जा रही थी. लेकिन भुगतान न होने के कारण मजदूरों की होली भी फीकी पड़ गई.
वहीं ग्रामों के सरपंच सचिव सहित मजदूरी मिलने की आस में बैठे मजदूर भी परेशान हैं.