बालाघाट। तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने वार्ड नंबर- 6 बैहर चौकी बालाघाट स्थित शारदा किराना दुकान पर छापा मारकर पीसीएस का राशन जब्त किया, रंगेहाथों पकड़े जाने पर उन्होंने दुकान का सील कर दिया.
PDS का राशन खरीदने के आरोप में तहसीलदार ने किराना दुकान को किया सील - pds black marketing
बालाघाट जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी किए जाने का मामला सामने आया है, मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने किराना दुकान को सील कर दिया.
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, शारदा किराना दुकान में वार्ड नंबर 6 स्थित सरकारी उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों से अनाज क्रय किया जा रहा है. शिकायत पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन मौके पर पहुंचे और जांच की गई, तो किराना दुकान का संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया, लेकिन वो जल्दबाजी में दुकान के बाजू का शटर बंद नहीं कर पाया था. तहसीलदार ने दुकान खोलकर पड़ताल की, तो मौके से सरकारी राशन पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया, साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.