बालाघाट। परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले ग्राम सुरवाही से सटे बंजर नदी रीजन से रेत उत्खनन व परिवहन का काम चल रहा था. तहसीलदार नितिन चौधरी ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन जब्त की है. पूर्व विधायक दरबुसिंह उइके की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई.
पूर्व विधायक के आरोप
पूर्व विधायक दरबुसिंह उइके ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के विषय मे कान्हा नेशनल पार्क के अधिकारी व क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, पांचवी अनुसूची पर रैली करने वाले तथाकथित नेताओं एवं परसवाड़ा के होनहार लाड़ले हमारे कर्मवीरों को जानकारी तक नही है. उन्होने आगे कहा कि यहां के कर्मवीरों के नाक के नीचे से थोड़ा नही बल्कि लाखों घनमीटर रेत, राजस्व एवं कान्हा के बफर जोन से निकाल कर बेच दिया गया. लेकिन बफर जोन के रक्षक विभागीय अधिकारी शायद नींद की गोली खाकर सो गए हैं. इसी कारण इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
इनका कहना
इस संदर्भ में तहसीलदार परसवाड़ा नितिन चौधरी का कहना है कि सुरवाही घाट पर अवैध रूप से रेत उत्खनन के संदर्भ में पूर्व विधायक दरबू सिंह उइके से शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस के संबंध में सुरवाही घाट का निरीक्षण किया गया. जहां से एक ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर थाने में अभिरक्षा में रखा गया है. जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर की ओर प्रेषित किया जाएगा.