मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल! बाघ की मूंछ के बाल से नोटों की बारिश कराने का दे रहे थे झांसा, रिटार्यड पुलिसकर्मी सहित 3 गिरफ्तार - बाघ के मूंछ की तस्करी में बालाघाट रिटार्यड पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बालाघाट में तंत्र साधना के और बाघ के मूंछ के बाल की मदद और विशेष पूजा-पाठ के जरिए नोटों की बारिश कराने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने तंत्र साधना करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गिरफ्तार लोगों में एक रिटार्यड पुलिसकर्मी भी शामिल है. (Superstition led to jail in Balaghat)

Superstition led to jail in Balaghat
बालाघाट में अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल

By

Published : Mar 25, 2022, 7:55 PM IST

बालाघाट।तंत्र साधना के लिए बाघों के शिकार और उसके अंगों की तस्करी के प्रदेश में कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला बालाघाट से सामने आया है. जहां वारांसिवनी वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाघ की मूंछ के बालों के साथ एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी विशेष तंत्रपूजा के जरिए नोटों की बारिश कराने का दावा कर रहे थे.

बाघ की मूंछ से बालाघाट में अंधविश्वास

अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल:आरोपी बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के लिए तंत्रमंत्र कर रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस चार दिनों से इन आरोपियों की तलाश में थी. वन विभाग की टीम ने चांगोटोला से दो तांत्रिक समेत एक युवक को बंद कमरे में तंत्र साधना करते गिरफ्तार किया. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. (tiger moustache Superstition in Balaghat)

'आस्था' के नाम पर जालनेवा खेल: मन्नत पूरी होने पर लकड़ी के खंभे पर बांधकर घुमते हैं लोग, देखें वीडियो

50 हजार में खरीदा था बाघ की मूंछ का बाल: वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुख्य आरोपी हरिलाल उइके जो पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के रूप में रिटायर्ट हुए हैं, उन्होंने जबलपुर के मुन्ना पठान से जून 2019 में लगभग 50 हजार रुपये में बाघ की मूंछ का बाल खरीदा था. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 1 आरोपी फरार हो गया. (Superstition led to jail in Balaghat)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details