मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित

बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक से पास होने वाले छात्रों को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक ने होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

Students honoured
छात्रों का हुआ सम्मान

By

Published : Aug 20, 2020, 5:06 PM IST

बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-2020 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वारासिवनी तहसील के करीब 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं का मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने जनसंपर्क कार्यालय में 20 अगस्त यानी गुरुवार को सम्मानित किया.

राजीव गांधी की जयंती पर विधायक सहित मौजूद लोगों ने उन्हें याद कर पर माल्यार्पण किया, जिसके बाद होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी देश के होनहार छात्र हैं. छात्र जीवन ही ऐसा है, जो आगे बढ़ने में कामयाब होता है. क्षेत्र में पिछले एक दशक से शिक्षा के स्तर में सुधार आया है. परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण होते हैं, जिनका सम्मान भी किया जाता है, ताकि उनका मनोबल बढ़े.

वरिष्ठ अधिवक्ता स्वप्निल डोंगरे ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने का प्रयास किया. उन्हें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और संचार क्रांति जनक के रूप में जाना जाता है. वो ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने भारत को 21वीं शताब्दी में ले जाने की बात कही थी. आज देश सद्भावना के रूप में उनकी जयंती मना रहा है.

सम्मानित छात्रों में चित्रांश चौरसिया 95.4 प्रतिशत, निशांत पटले 93.6 प्रतिशत, निहाल बोरकर 90.8 प्रतिशत, आशी माडल 90.2 प्रतिशत, मयंक तुरकर 93.8 प्रतिशत, स्वाती माने 93.6 प्रतिशत, सृष्टि बिसेन 93.4 प्रतिशत, आचल मेश्राम 93.2 प्रतिशत, त्रिवेंद्र मरावी 93 प्रतिशत, दीप्ति बिसेन 93 प्रतिशत, ऋतु कुतराहे 92.2 प्रतिशत, दिशा बंसोड़ 92.2 प्रतिशत, उर्वशी चुन्ने 92.2 प्रतिशत, आदर्श राठौर 91.6 प्रतिशत, शिवम कुंभारे 92 प्रतिशत, मोहित सूर्यवंशी 90.6 प्रतिशत, नितिन मेश्राम 90.4 प्रतिशत, प्रगति भगत 90.2 प्रतिशत, चिया बिसेन 91 प्रतिशत, नुपुर बोपचे 94 प्रतिशत, नितिन मेश्राम 90.4 प्रतिशत और प्रिंसी घोडेश्वर 90 प्रतिशत शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details