बालाघाट। पूरे देश में आचार संहिता लगी है. नक्सल प्रभावित बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से बालाघाट से सटे छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमाओं को सील कर सर्चिंग बढ़ा दी गई है.
बालाघाट कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त बैठक कर बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में मतदान से संबंधित जानकारी दी. इस क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें हैं, जोकि बालाघाट के 6 और सिवनी के दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़कर बना है. मतदान के लिए 2275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 591 केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में रखे गए हैं. जहां CCTV से निगरानी की जाएगी.