बालाघाट। जिले के वारासिवनी इलाके में 18 अगस्त को हुई 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारासिवनी एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि बोटेझरी गांव में वारलू नामक वृद्ध की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी और शव को तालाब के पास फेंक दिया था.
जादू-टोने के शक में पड़ोसियों ने की थी बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार
वारासिवनी पुलिस ने 18 अगस्त को हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जादू-टोने के शक में 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी थी.
जादू-टोने के शक में पड़ोसियों ने की थी बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार
जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की गांव के ही महेश पिता गोमाजी भंडारी और बकाराम पिता मंशाराम से पुरानी रंजिश चल रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला की जादू टोना के शक के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.