बालाघाट। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का बालाघाट आगमन हुआ. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका फूल-मालाओं, पटाखों और फलों से तौलकर स्वागत किया.
बालाघाट में प्रवीण तोगड़िया का हुआ जोरदार स्वागत, CAA को बताया देशहित में - तोगड़िया का स्वागत
बालाघाट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया और कार्यकर्ताओं ने फूल-माला, गाजे-बाजे से नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया.
प्रवीण तोगड़िया ने देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर विरोध होने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में जनता को विरोध करने और समर्थन देने का अधिकार है. धरना-प्रदर्शन रैली का अधिकार है, लेकिन उस प्रदर्शन में दंगा-फसाद नहीं करें, जिन्हें समर्थन करना है करें, जिन्हें विरोध करना है करें. अब तो देश में कानून लागू हो गया है और यह कानून देश हित में जरूरी था.
राम मंदिर बनने की बात पर उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर बनने जा रहा है, राम राज्य की स्थापना होगी, जिसमें 'गरीबी मुक्त भारत, रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान' होगा.