मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैदल मार्च के दौरान कोरोना योद्धाओं का लोगों ने फूलों से किया वेलकम, सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा नजारा

प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है. बुधवार को शहर में पुलिस ने पैदल मार्च किया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. पढ़िए पूरी खबर...

People welcomed police
पैदल मार्च

By

Published : Apr 15, 2020, 5:36 PM IST

बालाघाट। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाला हुआ है. इस क्रम में पुलिस ने एक पैदल मार्च किया और सोशल डि्स्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. नक्सल प्रभावित परसवाड़ा में पुलिस द्वारा निकाला गए मार्च के दौरान पुलिस लोगों को घरों तक पहुंची और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

पैदल मार्च के दौरान कोरोना योद्धाओं को लोगों ने फूलों से किया वेलकम,

पैदल मार्च कर रहे पुलिस प्रशासन की पूरी टीम का लोगों ने स्वागत किया और उन पर फूल भी वर्षाए. पुलिस ग्रामीण इलाकों से भी निकली. इस दौरान युवाओं की टोली ने जगह-जगह पुलिस की टीम का स्वागत किया और तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपूर्व भलावी ने कहा कि यह बेहद गंभीर महामारी है. इससे लड़ने के लिए सभी को साथ आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details