बालाघाट। जिले में नक्सलियों की दहशत फिर देखने को मिली, देबरवेली से मलकुआं मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ट्रक व दो ट्रेक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. रविवार को सुबह 10-15 की संख्या में महिला-पुरुष नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पहले नक्सलियों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों और ठेकेदारों को डरा धमका कर वहां से भागा दिया और उसके बाद वहां खड़े वाहनों को आग लगा दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी जंगल में सर्चिंग करने के लिए पहुंच गई है.
गौरतलब है कि जिले में आरसीपीएलडब्लूई योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन देबरवेली-मलकुआं मार्ग पर सड़क निर्माण किया जा रहा है और इस निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए दर्जन भर नक्सलियों ने निर्माण सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.
मध्य प्रदेश में नक्सली वारदात
प्रदेश में बालाघाट सहित कई नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों के आतंक की खबरें आती रहती है ऐसे में प्रशासन लगातार कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के पकड़ रहा है. इससे तहत प्रदेश में पिछले कुछ सालों में हुई नक्सली वारदातों में पुलिस ने नक्सली एनकाउंटर भी किए है, और लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 2012 के बाद से 5 संदिग्ध महिला नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया. MP पुलिस ने पिछले आठ सालों में नक्सलियों का एनकाउंटर किया है, जिसमें 70% महिला नक्सली शामिल है. इन तीन महिला नक्सलियों में छत्तीसगढ़ और दो महाराष्ट्र की मूल निवासी थीं. इसके बाद प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में केवल एक सप्ताह में छह और महिला नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया.
- 12.12.2020 को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के एक वन क्षेत्र में पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था.
- 7.11.2020 को बालाघाट में मुठभेड़ के दौरान एक आठ लाख की इनामी नक्सली महिला को पुलिस ने ढेर कर दिया.
- 10.7.2019 को बालाघाट में दो नक्सली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए.
बालाघाट में नक्सलियों के हमले
- 11.6.2020 को नक्सलियों ने एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या कर दी.
- 16.5.2020 को बालाघाट में नक्सलियों ने एक कांस्टेबल पर हेड शॉट कर उन्हे घायल कर दिया.
- 21.6.2019 को नक्सलियों ने मुखबिर होने के शक पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.