बालाघाट। वारासिवनी नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है और इसे लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. स्थिति को संभालते हुए एसडीएम संदीप सिंह ने नाराज कर्मचारियों से बात की. साथ ही उन्हें जल्द वेतन दिलाने का आश्वसन भी दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल रोक दी.
नगर पालिका के कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की चेतावनी - एसडीएम संदीप सिंह
बालाघाट जिले की वारासिवनी नगर पालिका के दैनिक भोगी कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे उन्होंने हड़ताल की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
नगर पालिक के कर्मचारी वेतन ना मिलने से परेशान
नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से परिवार के भरण-पोषण में परेशानी हो रही है. बच्चों की स्कूल फीस नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में उनके पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.
वहीं एसडीएम संदीप सिंह बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने तय किया है कि सभी कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन एक हफ्ते बाद और शेष 4 महीनों का वेतन जनवरी तक दे दिया जाएगा.
Last Updated : Dec 24, 2019, 6:11 PM IST