बालाघाट। बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसवाड़ा में आदिवासी युवती का दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवती रविवार को तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गई थी. वहीं जब शाम तक युवती घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. तलाश के दौरान गांव के पास जंगल में युवती का शव मिला है.
जंगल से मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - tribal woman
बालाघाट के बैहर थाना इलाके के परसवाड़ा में युवती से बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राधेश्याम सोलंकी, एसडीओपी
जानकारी के अनुसार युवती अपनी मां के साथ रविवार शाम 4 बजे जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी. युवती की मां ने बताया कि वह तेंदूपत्ता तोड़ते हुए दूसरी ओर निकल गई थी. वहीं शाम को घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी बेटी घर नहीं पहुंची है. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी. तलाश में युवती का जंगल में एक पेड़ के नीचे शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.