मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Cabinet Expansion: BJP के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना, समर्थकों में खुशी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:59 PM IST

मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सीएम शिवराज द्वारा राज्यपाल से मुलाकात से इस प्रकार की अटकलें तेज हैं. इस बार बालाघाट से बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन को जगह मिल सकती है. इसी को लेकर बालाघाट जिले में बिसेन के समर्थकों में खुशी की लहर है.

MP Cabinet Expansion
गौरीशंकर बिसेन के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना

बालाघाट।मध्यप्रदेश के महाकौशल से एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार की कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. महाकौशल से भाजपा के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन को शामिल किए जाने की अटकलें तेज हैं. गौरीशंकर बिसेन फिलहाल बालाघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं. बालाघाट ही नहीं पूरे महाकौशल में उनका प्रभाव माना जाता है. यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले ओबीसी वर्ग को रिझाने की कवायद में प्रदेश सरकार एक बार फिर गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बना सकती है.

ओबीसी वोटर्स को लुभाने की रणनीति :राजनीति के जानकार कहते हैं कि कुछ महीनों के लिये ही सही, मगर भाजपा यह नया दांव आजमा सकती है. जिससे महाकौशल में ओबीसी वोटरों को लुभाया जा सके. बता दें कि बालाघाट विधानसभा सीट से विधायक और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं गौरीशंकर बिसेन. वह सात बार के विधायक और दो बार सांसद हैं. वह पहले भी प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. गौरीशंकर बिसेन इस वक्त भोपाल में मौजूद हैं और वे भी शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की बाट जोह रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट से भोपाल पहुंचे बिसेन :ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द गौरीशंकर बिसेन मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि इस बात पर अभी संशय भी बरकरार है कि कौन सी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किए जाने को लेकर बिसेन को पार्टी से संकेत मिल गए है, जिसके चलते वे भोपाल चुके हैं. बता दें कि बिसेन हमेशा चर्चा में रहते हैं. अफसरों को सरेआम फटकार लगाने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details