बालाघाट।मध्यप्रदेश के महाकौशल से एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार की कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. महाकौशल से भाजपा के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन को शामिल किए जाने की अटकलें तेज हैं. गौरीशंकर बिसेन फिलहाल बालाघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं. बालाघाट ही नहीं पूरे महाकौशल में उनका प्रभाव माना जाता है. यही वजह है कि चुनाव से ठीक पहले ओबीसी वर्ग को रिझाने की कवायद में प्रदेश सरकार एक बार फिर गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बना सकती है.
ओबीसी वोटर्स को लुभाने की रणनीति :राजनीति के जानकार कहते हैं कि कुछ महीनों के लिये ही सही, मगर भाजपा यह नया दांव आजमा सकती है. जिससे महाकौशल में ओबीसी वोटरों को लुभाया जा सके. बता दें कि बालाघाट विधानसभा सीट से विधायक और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं गौरीशंकर बिसेन. वह सात बार के विधायक और दो बार सांसद हैं. वह पहले भी प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. गौरीशंकर बिसेन इस वक्त भोपाल में मौजूद हैं और वे भी शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की बाट जोह रहे हैं.