बालाघाट। वारासिवनी जिले के खनिज विकास निगम अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने रविवार को, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन किया. जिले की वारासिवनी की ग्राम पंचायत कोचेवाही से लेकर ग्राम पंचायत बोटेझरी, रमरमा सहित करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिलेगी.
ग्राम कोचेवाही पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक जायसवाल का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने कोचेवाही से बोटेझरी-कटनगझरी तक लगभग 5 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया.
इस मौके पर विधायक जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बीते 6 महीने से काम धीमा हो गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि कटनगझरी से लालबर्रा के खराब हो चुके सड़क मार्ग के लिए भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 5 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है, जिसका काम भी जल्द शुरू होगा.
विधायक जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी-कतंगी मार्ग पर ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गए थे, जिसकी वजह से बीते 2 सालों से मार्ग का काम अधूरा था. जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं यह मार्ग दुर्घटना का भी सबब बना हुआ था, जिसका निर्माण काम शीघ्र ही चालू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि इस क्षेत्र का विकास हो, क्षेत्र का विकास होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जिससे क्षेत्र के लोंगो को क्षेत्र में ही रोजगार भी उपलब्ध हो सकेंगा, जायसवाल ने कहा कि इस धार्मिक क्षेत्र रमरमा के विकास के लिए क्षेत्र के लोंगो की मंशा के अनुरूप उन्होंने कार्य किया है, और आगे भी इस क्षेत्र के विकास के काम लोगों की मंशा अनुरूप किए जाएंगे. इस मौके पर जायसवाल के साथ जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह बिसेन,सरपंच सोनाली नगपुरे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.