बालाघाट। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत वारासिवनी में 0-5 साल के बच्चों को पोलियों खुराक देने की शुरुआत मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल चिकित्सालय में पोलियो ड्रॉप पिलाकर की.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बच्चों को पोलियो पिलाने का ये अभियान सारे देश में वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है. ताकि देश को पूरी तरह से पोलियो मुक्त बनाया जा सके, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है. खासतौर पर बच्चों के पालकों की बनती है. वो अपने बच्चों को पोलियों सेंटर लेकर पोलियो की खुराक जरुर पिलाएं.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक ना मिलने पर उनका सारा जीवन खराब हो जाता है, जिससे उनके माता-पिता को परेशानी उठानी पड़ती है, इस समस्या से बचने के लिए पालक अपने बच्चों को पोलियों जरूर पिलाएं.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र ताथोड़ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 2,227और ग्रामीण क्षेत्र में 11,156 कुल13,383 बच्चों को चिन्हित किया जाना हैं, जिनके लिए शहर में 24 सेंटर 2 मोबाइल सेंटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 133 बूथ बनाए गए हैं. साथ ही क्षेत्र के आसपास स्थित कार्य क्षेत्र जहां मजदूर वर्ग कार्य कर निवास करतें हैं, उनके लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए 15 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई हैं, जो उन स्थलों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे.