बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल वारासिवनी के कटंगझरी में पहुंचे. उन्होंने ढाई करोड़ की लागत से कटंगझरी में बने सामुदायिक भवन, सभामंच, आगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य की दुकान सहित रानी अवंति बाई की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्ववार, सरपंच पारन राहंगडाले, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
15 सालों में भाजपा ने प्रदेश को कंगाल कर दिया: खनीज मंत्री प्रदीप जायसवाल
बालाघाट के वारासिवनी में विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जायसवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने 15 साल में प्रदेश को कंगाल कर दिया. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तब खजाना खाली रहा और 2 लाख 35 हजार करोड़ का कर्ज हमें विरासत में मिला है. जिसके चलते किसानों की कर्ज माफी चरणों में करनी पड़ रही है, पहले चरण की कर्ज माफी का कार्य पूरा हो गया है,वहीं दूसरे चरण का काम प्रारंभ है. दूसरे चरण में एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग चरणवार चल रही कर्ज माफी का फायदा उठाकर किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि कर्जमाफी का फायदा भाजपा के लोगों को, यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाइयों को भी मिला है.