मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों पर प्रशासन की विशेष तैयारियां, बैठक कर बनाई रणनीति - mp breaking

आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न धर्मों के पर्वों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई.

त्योहारों पर प्रशासन की विशेष तैयारियां

By

Published : Aug 12, 2019, 10:12 AM IST

बालाघाट। कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ईद, राखी, स्वतंत्रता दिवस, कजलिया, पोला और नारबोध त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव पुलिस को दिए.

त्योहारों पर प्रशासन की विशेष तैयारियां


इस दौरान इन 15 दिनों के दौरान पड़ने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस सतर्क है. एसडीओपी रामनारायण परतेती ने कहा कि सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर वारासिवनी से रामपायली तक शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकालेंगे. इसी दिन मुस्लिम समुदाय का त्योहार बकरीद भी हैं. इस मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शहर के चौक-चौराहों सहित रामपायली तक किए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


वहीं एसडीओपी रामनारायण परतेती ने कहा कि आगामी 15 दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिले के सभी थाने को सतर्क कर दिया गया है. बैठक में प्रभारी तहसीलदार कैलाश कन्नौजे, एसडीओपी रामनारायण परतेती, टीआई अनुराग प्रकाश, विभिन्न राजनीतिक-समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details