बालाघाट।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक से रिश्वत लेते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल चांगोटोला के सहायक ग्रेड-2 लक्ष्मी उईके को लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 27 जुलाई को बाबू लक्ष्मी उइके ने रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक लखनलाल लांजेवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत की रकम लेकर जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया. जहां रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार के पहुंचते ही उइके बाबू ने उसे गाड़ी के पिछली सीट के बैग में डालने की बात कही.
जैसे ही गाड़ी में रुपए रखे, लोकायुक्त ने दबोच लिया :इसके बाद जैसे ही रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार ने गाड़ी की पिछली सीट के बैग में 500-500 सौ के चालीस नोट रखे, लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर रुपयों की बरामदगी के साथ ही रिश्वतखोर बाबु लक्ष्मी उइके को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पीड़ित लखनलाल लांजेवार की मानें तो 31 मई 2022 को वह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से सेवानिवृत्त हो गये थे. उनके सारे हिसाब-किताब की राशि के लिए स्कूल के बाबू लक्ष्मी उइके ने 20 हजार रुपये की मांग की. डीईओ कार्यालय में लेखापाल नितिन कोमटवार और सहायक ग्रेड-1 विजय रंगारी ने ऑडिट के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग रखी.