मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः नक्सलियों के साथ मिलकर गांव के ही आरोपी ने की थी नेगलाल की हत्या - नक्सलियों के साथ मिलकर की हत्या

बालाघाट जिले की लांजी पुलिस ने 17 नवंबर 2019 को हुई नेगलाल की हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

balaghat
पुलिस हिरासत में आरोपी

By

Published : Jun 16, 2020, 7:41 PM IST

बालाघाट। लांजी पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है, जिसमें नक्सलियों के साथ मिलकर आरोपी गुलाब टेकाम ने गांव के ही नेगलाल मसराम की हत्या कर उसके शव को जंगल में छिपा दिया था. 17 नवंबर 2019 को दो अज्ञात महिला नक्सली एवं एक पुरूष नक्सली नेगलाल मसराम को उसके घर चिलकोना नरपी गांव से अपहरण कर जंगल में ले गये थे. इसके बाद नेगलाल मसराम का कोई अता पता नहीं चला. हालांकि, एक दिसंबर को लांजी पुलिस ने चिलकोना गांव के पास जंगल किनारे से अज्ञात मानव कंकाल के टुकडे बरामद किया था, जिसका डीएनए परीक्षण कराने पर पता चला कि वो नेगलाल मसराम की हड्डियां हैं.

किसी ठोस एवं भारी वस्तु से मारकर उसकी हत्या की गई थी. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी गुलाब टेकाम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर गुलाब टेकाम को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो उसने नेघलाल मसराम की हत्या का पूरा मामला बताया. लांजी एसडीओपी नितेश भार्गव ने गांजा प्रकरण को लेकर भी जानकारी दी है कि गुलाब टेकाम ने अपने घर में गांजे के पौधे लगाए हैं, जोकि निश्चित रूप से गांजे की तस्करी करता होगा, नायब तहसीलदार को बुलवाकर पंचनामा कार्रवाई कर गांजे के पौधे जब्त कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details