बालाघाट। मध्य प्रदेश में अनलॉक के साथ ही नेशनल पार्क भी अब अनलॉक हो गए हैं. कान्हा नेशनल पार्क के खुलने के पहले ही दिन कई पर्यटक सफारी करने पहुंचे. इस दौरान पार्क में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.
पहले दिन पहुंचे कई सैलानी
अनलॉक में नेशनल पार्क के खुलने से पहले ही बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. सफारी से पहले सभी गाइड, जिप्सी ड्राइवर्स, होटल और रिसॉर्ट के कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया गया. इसके अलावा सभी को वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है. पहले दिन पर्यटकों को सफारी पर ले जाने वाली जिप्सी को पहले सेनेटाइज किया गया. इसके बाद सफारी की शुरुआत की गई.