मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: मंगेतर को फोन करने के बाद जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Hakforce Chief Constable Suicide

बालाघाट में हाकफोर्स के प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान ने आत्महत्या कर ली.

Jawan commits suicide by hanging after calling fiance in Balaghat
फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Jan 26, 2021, 6:07 PM IST

बालाघाट:जिले में हाकफोर्स में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान ने वारासिवनी थाने के गर्रा गांव में किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक जवान मुकेश गौतम दतिया का निवासी है. बताया जा रहा है मृतक मुकेश गौतम हाकफोर्स में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था. तीन पहले पूर्व ही उसकी ग्राम गर्रा के कनकी कैंप में तैनाती हुई थी.

मंगेतर ने बताया परेशान था मुकेश

इस मामले में मृतक की मंगेतर ने बताया कि 25 जनवरी की शाम उसने फोन कर बताया कि वह बेहद ही परेशान है जिस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. जिसके बाद उसने फोन बन्द कर दिया जिस पर उसने तुरंत उसे दोबारा फोन लगाया लेकिन उसने फोन नही उठाया. जिसके बाद उसने मुकेश के परिजनों को फोन लगाकर जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत ही मकान मालिक को फोन लगाया और मुकेश के कमरे में जाने को कहा.

आवाज लगाने के बाद भी कुछ नहीं बोला मुकेश

जब मकान मालिक ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर वारासिवनी पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खोला. लेकिन जवान फंखे पर दुपट्टे से लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव वारासिवनी अस्पताल में अपनी अभिरक्षा में रख परिजनों के पहुंचने के पश्चात मंगलवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details