मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: अवैध गुटखा और तम्बाकू फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई, 9 क्लिंटल पॉलीथीन जब्त - Deputy Collector, Balaghat

प्रशासनिक टीम ने तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. टीम की कार्रवाई से घबराए फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गए.

प्रशासनिक टीम की कार्रवाई

By

Published : Sep 5, 2019, 11:37 PM IST

बालाघाट। प्रशासनिक टीम ने शहर में अवैध रुप से संचालित तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. विभाग की कार्रवाई से तम्बाकू और गुटखा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक, मजदूरों को फैक्ट्री में कैद कर फरार हो गए.

प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्रवाई की

डिप्टी कलेक्टर आयूषी जैन ने बताया कि तम्बाकू फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. क्योंकि उनके पास किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट नहीं पाए गए हैं.

डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि यहां पर मानव जीवन के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. अवैध फैक्ट्री सचांलक नियमों के विरूद्ध फैक्ट्री को चला रहे थे. दबिश के दौरान ना तो इनके पास लाइसेंस पाया गया और ना ही किसी प्रकार का कोई दस्तावेज ही पेश कर पाए. इस छापामार कार्रवाई में 9 क्विंटल पॉलीथीन जब्त की गई है, कारखाना संचालक पर लगाया साढ़े 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details