मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बांट रहे ग्रामीण अंचलों में मास्क, कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

पासरवाड़ा से पूर्व विधायक रहे मधु भगत ने कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क बांटे. साथ ही कहा कि 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती, टॉर्च जलाएं.

By

Published : Apr 5, 2020, 5:31 PM IST

Former MLAs are distributing masks in rural areas
पूर्व विधायक बांट रहे ग्रामीण अंचलों में मास्क

बालाघाट। परसवाड़ा से पूर्व विधायक मधु भगत ने कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर मास्क बांटे और घर में ही सेनिटाइजर कैसे बनाएं उसके बारे में बताया. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में ही रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें. बता दें कि भगत ने रेडक्रोस में भी 1 लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि अपने तरफ से दी है.


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए, मोमबत्ती, टॉर्च के साथ-साथ अपने घरों में हवन और धूप करें, उन्होंने कहा कि ये हमारी प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा थी, जिसे आज मोदी जी हमें उसी तरह से करने का संदेश दे रहे हैं. मधु भगत ने कहा कि जिस तरह से ऋषि मुनि पर्वतों में बैठकर तप करते हैं और वह बोलते थे कि घर में हवन पूजन से और ईश्वर के नाम से पर्यावरण शुद्ध होता है. इसलिए हमें भी प्रधानमंत्री की बातों का पालन करना चाहिए और अपने तरफ से धूप और हवन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details